सागर। जिले के बरोदिया कला कस्बे में शनिवार शाम को सड़क हादसा हो गया. दर्दनाक हादसे में पति पत्नी की मौत (Husband Wife Death in Sagar) हो गई. रविवार को जब उनकी शव यात्रा एक साथ घर से निकली, तो पूरा कस्बा गमगीन हो गया. हर तरफ एक ही चर्चा थी कि जैसे दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाई हों. दरअसल बरोदिया कला के एक बर्तन व्यापारी अपनी पत्नी के साथ बाइक पर अपनी बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे, लेकिन सेना के वाहन से हुई टक्कर में दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
क्या है मामला:दरअसल शनिवार शाम को जिले के बरोदिया कला नगर परिषद के बर्तन व्यापारी प्रदीप जैन अपनी शिक्षिका पत्नी साधना जैन के साथ अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गए थे. नेशनल हाईवे 44 पर उनकी बाइक गढ़पहरा के नजदीक सेना के वाहन से टकरा गई, इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. शनिवार रात को पोस्टमार्टम ना होने के कारण पति-पत्नी का रविवार को पोस्टमार्टम हुआ. एक छोटे से कस्बे में पति-पत्नी की इस तरह से मौत के बाद मातम का माहौल पसरा था. जब दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकली तो कस्बे के हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं.