मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होटल में ठहरे विदेशियों को समझ लिया आतंकी, चौतरफा पुलिस ने घेरा तो सामने आई ये बात

सागर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित चार आतंकी छिपे होने की खबर के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद होटल में पहुंची पुलिस ने जांच कर मामले की तस्दीक की.

होटल में जांच के लिए पहुंची पुलिस

By

Published : Aug 15, 2019, 9:53 PM IST

सागर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सागर होटर में चार आतंकियों के छिपे होने की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया. देखते ही देखते होटल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद पुलिस की टीम डॉग स्क्वॉड के साथ होटल पहुंची, फिर तस्दीक के बाद जांच पड़ताल की. छानबीन के बाद पुलिस ने इस मामले को अफवाह बताया. एसपी अमित सांघी के मुताबिक होटल में चार ईरानी मूल के नागरिक रुके हुए थे. जोकि टूरिस्ट वीजा पर भारत भ्रमण के लिए आए हुए हैं.


पूछताछ और तलाशी में चारों के पास दिल्ली पासिंग चार पहिया वाहन मिला. जोकि दिल्ली से किराए पर लिया गया था. वहीं चारों के पास आईडी कार्ड, पास्पोर्ट सहित सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद है. जिसके बाद पुलिस ने चारों ईरानियों को क्लीन चिट दे दी. हालांकि पुलिस इससे पहले वे कहां-कहां रुके और किस-किस से मुलाकात हुई, जैसे कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

होटल में जांच के लिए पहुंची पुलिस


एसपी का कहना है कि पुलिस के अनुसार संदिग्ध लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस और वर्तमान हालातों के मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए शैलानियों से पूछताछ और जांच पड़ताल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details