मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोंडवाना एक्सप्रेस से ला रहे थे 22 किलो चांदी और लाखों की नगदी, मुखबिर की सूचना पर RPF ने दबोचे - आरपीएफ ने पकड़ी चांदी

सागर में शनिवार को आरपीएफ ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों के कब्जे से 22 किलो चांदी और 3.50 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई है.

silver recovered
चांदी बरामद

By

Published : Jul 10, 2021, 5:38 PM IST

सागर।आरपीएफ सागर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस से 22 किलो चांदी और तीन लाख पचास हजार रुपये की नगदी बरामद की है. आरपीएफ ने यह कार्रवाई सागर के मालखेड़ी रेलवे स्टेशन पर की है.

मुखबिर से मिली थी सूचना
दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल को मुखबिर से सूचना मिली कि गोंडवाना एक्सप्रेस के B4 कोच के 17-18 नंबर बर्थ पर कुछ संदिग्ध लोग यात्रा करते देखे गए हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ में मालखेड़ी रेलवे स्टेशन पर B4 कोच के 17-18 नंबर सीट पर बैठे चार लोगों की तलाशी ली.

22 किलो चांदी हुई बरामद
तलाशी में आरोपियों के पास से 22 किलो चांदी और 3,50,000 रुपये की नगदी बरामद हुई है. आरपीएफ ने चारों संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. चारों से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार सभी चारों आरोपी सागर और मथुरा के रहने वाले हैं, जो कि मथुरा से चांदी लेकर लौट रहे थे.

संदिग्धों से पूछताछ में जुटी आरपीएफ
फिलहाल, आरपीएफ चारों आरोपियों से चांदी से संबंधित दस्तावेज और नगदी के स्रोत के विषय में जानकारी हासिल कर रही है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलदेव कुमार, नीरज नामदेव युवराज ठाकुर एवं अनु बघेल की रूप में हुई है. आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे चांदी की कारीगरी का काम करते हैं और मथुरा से सागर माल बेचने आते हैं.

कोतवाली पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार, 50 ग्राम सोना 800 ग्राम चांदी बरामद

हालांकि उनके पास से कोई भी ठोस दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं. पूछताछ और कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को सोमवार को रेलवे पुलिस जबलपुर कोर्ट में पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details