सागर। सागर बीना रोड पर सिद्ध क्षेत्र ठाकुर बाबा अंतर्गत रेलवे गेट नंबर-11 पर बड़ा हादसा टल गया. ड्यूटी पर तैनात शिवदयाल मीणा ने बताया कि, देर रात एक बस ने पहले कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पूरी तरह से पलट गई. हालांकि, कार में सवार 4 लोग सुरक्षित निकल गए. इसके बाद बस ने डाउन लाइन के लॉक बूम और इमरजेंसी लॉक को तोड़ दिया, जिसके बाद से ड्राइवर मौके से फरार है.
सागर: जरुवाखेड़ा रेलवे गेट नंबर-11 पर बस ने कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे लोग - कार की सड़क दुर्घटना
जरुवाखेड़ा रेलवे गेट नंबर-11 पर बड़ा हादसा टल गया. यहां पर बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, कार में सवार चार लोग बाल-बाल बचे.
कार की सड़क दुर्घटना
घटना की जानकारी रेलवे स्टेशन को दी गई, जहां प्रधान आरक्षक राजकुमार मिश्रा और आरपीएफ मौके पर पहुंचे. इस दौरान सागर बीना रोड पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं, जिसे लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया गया. इसके अलावा रेलवे फाटक पर चेन बांधकर ट्रेनों को चलवाया गया.