सागर। सानौधा थाना क्षेत्र के पुराई की तलाई के पास सागर से जबलपुर तरफ जा रहे ट्रक और लोडिंग वाहन में टक्कर हो गया. इस हादसें में लोडिंग वाहन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
सड़क हादसे में लोडिंग वाहन के ड्राइवर की मौत, ट्रक ड्राइवर फरार - road accident in Sanodha police station Sagar
सागर के सानौधा थाना क्षेत्र ट्रक-लोडिंग वाहन की टक्कर में लोडिंग वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
ट्रक और लोडिंग वाहन की टक्कर में वाहन चालक की मौत
सूचना मिलते ही सानौधा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को बुल्डोजर की मदद से निकालकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304A मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्जकर चालक की तलाश शुरु कर दी है.
मृतक की तलाशी के दौरान मिले दस्तावेज से मृतक की शिनाख्त संदीप यादव पिता महेश वासी इन्दौर के रुप में हुई है. पुलिस मृतक के परिजनों को पर सूचना दे दी है.
Last Updated : Oct 20, 2019, 11:16 PM IST