मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही, 20 साल बाद भी दर्ज नहीं हुआ पट्टे की जमीन का रिकॉर्ड

राजस्व विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जिसमें बीस सालों से ज़्यादा बीत जाने के बावजूद सागर के ओढ़ायो गांव में पट्टे की ज़मीन को रीकॉर्ड में नहीं चढ़ाया गया. जिसको लेकर अब ग्रामीणों ने विधायक तरवर लोधी से गुहार लगाई हैं.

Villagers appeal to MLA Tarwar Lodhi
ग्रामीणों ने लगाई विधायक तरवर लोधी से गुहार

By

Published : Jan 10, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 10:05 AM IST

सागर। जिले की बंडा तहसील के राजस्व विभाग से लालफीताशाही का एक मामला सामने आया है. जहां ओढ़ायो गांव के ग्रामीण अदिवासियों को पट्टे के तौर पर दी गई जमीन का बीस साल बाद भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया गया. ग्रामीणों ने कई बार तहसील कार्यालय में इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक तरवर लोधी से गुहार लगाई है.

ग्रामीणों ने लगाई विधायक तरवर लोधी से गुहार
ग्रामीणों का कहना है कि, उन्हें साल 1997-98 में शासन ने जीवन यापन के लिए जो भूमि पट्टे के रूप में दी थी, वो बीस साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी शासकीय कम्प्यूटर रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया. जिस कारण उन्हें काफी परेशानियां हो रही हैं. वहीं विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर विचार कर उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है.
Last Updated : Jan 10, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details