राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही, 20 साल बाद भी दर्ज नहीं हुआ पट्टे की जमीन का रिकॉर्ड - banda tehsil
राजस्व विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जिसमें बीस सालों से ज़्यादा बीत जाने के बावजूद सागर के ओढ़ायो गांव में पट्टे की ज़मीन को रीकॉर्ड में नहीं चढ़ाया गया. जिसको लेकर अब ग्रामीणों ने विधायक तरवर लोधी से गुहार लगाई हैं.
![राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही, 20 साल बाद भी दर्ज नहीं हुआ पट्टे की जमीन का रिकॉर्ड Villagers appeal to MLA Tarwar Lodhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5657545-thumbnail-3x2-img.jpg)
ग्रामीणों ने लगाई विधायक तरवर लोधी से गुहार
सागर। जिले की बंडा तहसील के राजस्व विभाग से लालफीताशाही का एक मामला सामने आया है. जहां ओढ़ायो गांव के ग्रामीण अदिवासियों को पट्टे के तौर पर दी गई जमीन का बीस साल बाद भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया गया. ग्रामीणों ने कई बार तहसील कार्यालय में इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक तरवर लोधी से गुहार लगाई है.
ग्रामीणों ने लगाई विधायक तरवर लोधी से गुहार
Last Updated : Jan 10, 2020, 10:05 AM IST