मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धर्म रक्षा संगठन ने पकड़ा गोवंश से भरा कंटेनर - गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा

धर्म रक्षा संगठन ने पुलिस की मदद से एक गोवंश से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है. वहीं गोवंश को छुड़ाने के बाद उन्हें गौशाला में छोड़ा गया.

Covenant filled container
गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा गया

By

Published : Feb 14, 2021, 12:03 AM IST

सागर। धर्म रक्षा संगठन द्वारा एक कंटेनर पकड़ा गया, जिसमें 53 गोवंश भरे हुए थे. जानकारी के अनुसार धर्म रक्षा संगठन को सूचना मिली थी कि ग्वालियर तरफ से एक कंटेनर आ रहा है. जिसमें गोवंश भरा है, जिन्हें काटने के उद्देश्य से नागपुर, अमरावती ले जाया जा रहा है. जिसके बाद संगठन की टीम ने तैयारी कर चितोरा टोल, फोरलाईन, बमोरी चौराहा, बहेरिया चौराहे, पटकोई चौराहे एवं गढ़पहरा फोर लाइन पर अपनी टीम खड़ी कर दी.

गोवंश की तस्करी करने वाले 6 लोगों पर मामला दर्ज

जैसे ही कंटेनर क्रमांक आरजे 11 जीबी 6530 निकला तो संगठन के गौ भक्तों ने तत्काल फोर लाइन पर वाहन को रोका. कंटेनर को रोकता हुआ देख चालक ने तेज रफ्तार से वाहन आगे बढ़ाया और कंटेनर से दो व्यक्ति उतरकर भाग निकले. पूरी टीम की मदद से पीछा किया, साथ ही केंट पुलिस भी के पीछे लगी थी. आगे तरफ बांदरी पुलिस रोड पर खड़ी थी. बांदरी फोर लाइन रोड पर गाड़ी रोक कर देखा गया. जिसमें गोवंश भरे हुए थे और एक कसाई जो गाड़ी चला रहा था. जो इटावा का रहने वाला है. उसने अपना नाम आवेद खान बताया. जिसको लेकर बांदरी थाने में कार्रवाई कराई गई है. गोवंश को सुरक्षित सागर रतौन दयोदय गौशाला में पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details