मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के साये में मंत्री का इलाका, हर दिन बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा - सागर न्यूज

बिलहरा में रोजाना एक दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. पिछले एक महीने में इस छोटे से कस्बे में संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है,जोकि चिंता एक गंभीर विषय है. हालांकि मंत्री गोविंद संक्रमण की रोकथाम के लिए यहां हर संभव प्रयास करने में जुटे हुए हैं.

सागर में कोरोना
सागर में कोरोना

By

Published : May 9, 2021, 1:29 PM IST

Updated : May 9, 2021, 1:57 PM IST

सागर।परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी का छोटा सा कस्बा बिलहरा इन दिनों कोरोना के साए में है. यहां रोजाना एक दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. पिछले एक महीने में इस छोटे से कस्बे में संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. इस बीच मंत्री खुद पूरे गांव में पैदल चलकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. संक्रमितों के लिए इलाके में कोविड-19 केयर सेंटर भी बनाया गया है.

सागर में कोरोना
छोटी सी आबादी वाले कस्बे में कोरोना की दहशतसुरखी विधानसभा क्षेत्र की नगर परिषद बिलहरा में इन दिनों कोरोना की दहशत के चलते लोग खौफजदा हैं. दरअसल, जैसे ही हरिद्वार में चल रहे कुंभ की समाप्ति का ऐलान किया गया था, तो यहां तीर्थ यात्रियों का एक जत्था लौटकर आया था. इसके बाद से ही यहां कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है. बता दें कि, यहां जब कोरोना गाइडलाइन के तहत सैंपलिंग की गई तो 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं लोगों का कहना है कि उस दिन 8 नहीं करीब 35 लोगों में कोई ना कोई कोरोना का लक्षण देखने को मिला था. मंत्री ने खुलवाया कोविड-19 केयर सेंटरबिलहरा कस्बे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कस्बे में कोविड-19 केयर सेंटर बनवाया है. ऐसे में मंत्री स्थानीय लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रहे हैं. वहीं, कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों का कोविड-19 केयर सेंटर पर इलाज किया जा रहा है. गंभीर मरीजों के लिए पास के कस्बे जैसीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा जा रहा है.


देरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन में उमड़ी भीड़
कोरोना वैक्सीन के तय समय के करीब 3 दिन बाद रविवार को बिलहरा में पहली बार 18 से 44 साल तक के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया, लेकिन 100 लोगों के लिए शुरू हुए वैक्सीनेशन में उम्मीद से ज्यादा लोग पहुंच गए. इस बीच कई लोगों को निराशा होकर घर वापस लौटना पड़ा. फिलहाल स्थानीय लोग ईश्वर के भरोसे कोरोना के काबू में आने का इंतजार कर रहे हैं.

कोरोना आउटब्रेक में ठहरा कारीगरों का काम, छाया आर्थिक संकट

रवि उपार्जन बंद कराने की मांग कर रहे हैं स्थानीय लोग
वहीं दूसरी ओर एक तरफ जहां कोरोना काल में किसान अपनी फसल बेचने के लिए परेशान हैं, तो वहीं बिलहरा में बनी मंडी में चल रहे रवि सीजन के उपार्जन के लिए जुट रही भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोग डरे हुए हैं. लोग जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि फसल खरीदी में भारी भीड़ जुट रही है, इसलिए खरीदी फिलहाल स्थगित कर देनी चाहिए, ताकि कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी होने से रोकी जा सके.

Last Updated : May 9, 2021, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details