सागर। बीना में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां रेल पायलट की लापरवाही की वजह से 2 रेल इंजन आपस में टकरा गए. बताया जा रहा कि पायलट ने बिना ब्रेक लगाए इंजन को ट्रैक पर छोड़ दिया, जिसके बाद वो जाकर दूसरे इंजन से टकरा गया, इंजन टकराने से OHE लाइन पर असर पड़ा, मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
VIDEO: टला रेल हादसा, बिना ड्राइवर चल पड़े इंजन एक दूसरे से टकराए - Rail engine running without driver
महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशन की साइडिंग में खड़े दो इंजन शुक्रवार दोपहर अचानक चलने लगे. पहला इंजन डेड एंड (जहां पटरी पटरी खत्म होती) तोड़कर ओएचई लाइन के खंभे से टकरा गया, इससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशन की है, जहां दोपहर करीब 2.30 बजे साइडिंग में खड़े दो इंजन शुक्रवार दोपहर अचानक चलने लगे. पहला इंजन डेड एंड (जहां पटरी खत्म होती) तोड़कर ओएचई लाइन के खंभे से टकरा गया, इससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. दूसरा इंजन जाकर पहले इंजन से टकरा गया.
इस इंजन के पहिये में लोको पायलट ने लकड़ी के गुटके नहीं लगाए थे, जिस कारण पहले डेड एंड पर खड़ा इंजन अपने आप चलने लगा. फिर दूसरा इंजन भी बिना पायलट के लुढ़कने लगा. पहला इंजन डेड एंड को तोड़ते हुए ओएचई (ओवर हेड एक्सटेंशन) लाइन के खंभे से टकरा गया. इससे ओएचई लाइन का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दूसरा इंजन पहले इंजन से टकराकर रुक गया. स्टेशन मास्टर ने तुरंत इसकी सूचना लोको इंस्पेक्टर को दी, इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.