सागर| राहुल गांधी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी पर जमकर बरसे. शिवराज सिंह पर निशाना साधते मंच से शिवराज के भाई का कर्ज माफी के कागजात दिखाए और कहा कि अब तो अब तो झूठ बोलना बंद कीजिए शिवराज. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने बीना रिफायनरी का कोई विस्तार होने नहीं दिया.
राहुल गांधी का कहना है कि शिवराज लोगों में झूठ फैला रहे हैं कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. जबकि उनके रिश्तेदारों का भी कर्ज माफ कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश में बिना भेदभाव के भाजपाइयों के भी कर्जा माफ किए हैं. अब तो झूठ फैलाना बंद करे बीजेपी. इसके बाद पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी पहले क्या हुआ यह छोड़ दें. पहले यह बताएं कि आपने 5 साल में क्या किया और अगर जीते तो फिर क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि 5 साल पहले भ्रष्टाचार की बात करने वाले अब किसी मंच से भ्रष्टाचार की बात क्यों नहीं करते. राहुल का कहना है कि नरेंद्र मोदी सोचते हैं वह देश चला रहे हैं पर इस देश को जनता चला रही है मोदी नहीं.