सागर।पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस के बंद के आव्हान और धरना प्रदर्शन को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ते दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल और डॉलर की रुपए के मुकाबले बढ़ती दरों की वजह से हो रही है. इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है. अगर कांग्रेसियों को चिंता है, तो पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की तो पहले वह कांग्रेस शासित राज्यों में टैक्स कम करें.
बेवजह मुद्दा बना रही है कांग्रेस- बीजेपी
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने बंद और विरोध प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सरकार का सीधे तौर पर कोई नियंत्रण नहीं है. यह क्रूड ऑयल के बढ़ते दाम और भारतीय रुपए की तुलना में डॉलर की दरों में तेजी की वजह से हो रहा है. कांग्रेस बेवजह इसे मुद्दा बना रही है अगर वाकई कांग्रेस महंगाई से जनता को राहत देना चाहती है, तो उसे पहले खुद कांग्रेस शासित प्रदेशों जैसे छत्तीसगढ़, राजस्थान और महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में राज्य द्वारा लगाए जाने वाले करो को कम कर देना चाहिए, ताकि पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सके.
महंगाई पर PWD मंंत्री का बयान सार्वजनिक खाने से मंत्री जी ने 'तौबा' किया
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में 50% तक कर राज्य सरकार लगाती हैं. जिससे पेट्रोल डीजल के दाम और बढ़ जाते हैं. अगर राज्य सरकार अपना टैक्स कम कर ले तो 100 में बिकने वाला पेट्रोल 60 तक आ जाएगा. हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा ली जाने वाली कोई भी कार्य की राशि किसी व्यक्तिगत खाते में नहीं बल्कि सरकार के खाते में ही जाती है जिसका उपयोग विकास कार्यों के लिए ही होता है. चाहे वह किसी भी पार्टी की सरकार हो, इसलिए इस तरह से महंगाई की बातें करना व्यर्थ है.