मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने आदिवासी सरपंच की मौत पर उठाए सवाल - पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने की जांच की मांग

रहली विधानसभा क्षेत्र के ढाना गांव में लोगों ने एक आदिवासी का शव रखकर चक्काजाम कर दिया. मृतक ग्राम पंचायत दिदोनियां की सरपंच पति मनीराम आदिवासी है.

PWD Minister Gopal Bhargava
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव

By

Published : Jul 20, 2020, 2:32 AM IST

सागर।फॉरेस्ट ऑफिसर से तंग आकर एक आदिवासी सरपंच की मौत हो गई. जिसके बाद रहली विधानसभा क्षेत्र के ढाना गांव में लोगों ने का शव रखकर चक्काजाम कर दिया. मृतक ग्राम पंचायत दिदोनियां की सरपंच पति मनीराम आदिवासी है. जिसका कल देर रात ह्रदयाघात से निधन हो गया था.

आदिवासी सरपंच की मौत मामले पर PWD मंत्री ने की जांच की मांग

इस मामले में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने स्थानीय वन रेंजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक पर फॉरेस्ट ऑफिसर ने सरकारी जमीन पर खेती करने का आरोप लगाते हुए उसका ट्रेक्टर जब्त कर लिया था और उसको छोड़ने के एवज में रुपयों की मांग की जा रही थी. इस दौरान सरंपच को बार-बार रेंजर ऑफिस बुलाकर प्रताड़ित किया जाता था.

इस मामले में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि वन अधिकारियों द्वारा आदिवास समाज के सरपंच के साथ दुर्व्यवहार किया गया. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि जैसे ही मुझे इस मामले की जानकारी लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेंज ऑफिसर की गिरफ्तारी की मांग की है.

ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम

जब इस बात की खबर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को मिली तो वह ग्राम ढाना पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. वहीं सागर कलेक्टर एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की न्यायिक जांच कराने की बात कही है. इसके साथ परिजनों को पूरा न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details