सागर। PWD मंत्री गोपाल भार्गव के प्रोटोकॉल उलंघन के मामले में दो अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. कलेक्टर के प्रतिवेदन पर लोकनिर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन यंत्री (EE) और अनुविभागीय अधिकारी को (SDO) निलंबित किया जा चुका है. अब इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट और ADM को नोटिस जारी कर दिया गया है. जिसके बाद अब इन पर गाज गिरना तय है.
- क्या है मामला
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर शहर में एक कार्यक्रम आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में PWD मंत्री गोपाल भार्गव मुख्त अतिथि थे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 25 जनवरी को मंत्री गोपाल भार्गव रात करीब 10 बजे सागर पुहंचे. उनके आगमन का कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका था. लेकिन जब वे सागर पहुंचे तो उन्हें रिसीव करने कोई भी अधिकारी सर्किट हाउस नहीं पहुंचा.
- एक घंटे इंतजार कर मंत्री जी हुए रवाना
मौके पर करीब एक घंटे तक मंत्री गोपाल भार्गव इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. जिससे नाराज होकर मंत्री गोपाल भागर्व अपने गृहनगर गढ़कोटा रवाना हो गए.