सागर। स्मार्ट सिटी में शामिल सागर शहर की तस्वीर तेजी से बदल रही है. शहरवासियों को स्मार्ट सागर में स्मार्ट सुविधाएं भी दी जा रही हैं. इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड में बाइक सेविंग सुविधा के लिए टेंडर जारी किया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट रोड के अलावा शहर की अन्य सड़कों पर भी पब्लिक बाइक शेयरिंग की सुविधा देने का फैसला किया है.
बदलता सागर! शहरवासियों को जल्द मिलेगी पब्लिक बाइक शेयरिंग सुविधा - सागर न्यूज
स्मार्ट सिटी की कतार में शामिल होने के लिए सागर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. इस क्रम में स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड में बाइक सेविंग सुविधा के लिए टेंडर जारी किया है. जिसका सीधा-सीधा लाभ शहरवासियों को मिलेगा.
18 स्थानों पर साइकिल डॉकिंग स्टेशन
इसके रूट भी तय कर लिए गए हैं और शहर में 18 स्थानों पर साइकिल डॉकिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं. हालांकि, इंदौर और भोपाल जैसे महानगरों में यह सुविधा सफल नहीं हुई है. इसलिए सागर के प्रयास पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मानना है कि सागर छोटा शहर है और यहां लोग बड़े शहरों की अपेक्षा साइकिल का उपयोग ज्यादा करते हैं. इसलिए यह सुविधा सागर में सफल होगी.
ऐसे ले सकते हैं सुविधा का लाभ
देश के जिन 100 शहरों को स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में शामिल किया गया है. ऐसे 25 शहरों को इस अभियान के तहत से चुना गया है. बाइक शेयरिंग सुविधा में देश के 25 शहरों में सागर भी शामिल है. भोपाल और इंदौर में यह सुविधा काफी पहले शुरू हो चुकी है. सागर में इस सुविधा के शुरू होने पर जो भी लोग इस सुविधा का लाभ लेना चाहेंगे, उन्हें पहले अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद एक निश्चित राशि से टॉप अप कराना होगा. स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मानना है कि इस कांसेप्ट के पीछे पर्यावरण बचाने और ईंधन बचाने का संदेश देने की कोशिश की जा रही है.
अप्रैल 2022 से मिल सकती है सुविधा
टेंडर के अनुसार इस सुविधा के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 2.10 करोड़ रूपए की राशि तय की है. जिस सेवा प्रदाय एजेंसी को काम दिया जाएगा, उसे आगामी 1 वर्ष में साइकिल ट्रैक से लेकर उन्हें पार्क करने के लिए 18 डॉकिंग स्टेशन बनाने होंगे. सुविधा के संचालन के लिए जरूरी ऐप से लेकर अन्य तकनीकी सपोर्ट भी उपलब्ध कराना होगा. इसके बाद आगामी 5 साल के लिए सुविधा का संचालन भी करना होगा.
शहर में बनेंगे 18 डॉकिंग स्टेशन
स्मार्ट सिटी में पब्लिक बाइक शेयरिंग सुविधा के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर 18 डॉकिंग स्टेशन बनाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए बाकायदा रूट भी तय किए गए हैं और इनका संचालन रंग के आधार पर होगा.