मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के अभाव में कैदी की मौत, गुस्साए कैदी भूख हड़ताल पर - सिवनी में अपराध

सिवनी जिला जेल में कैदी की अस्थमा के चलती मौत हो गई. जिसके चलते जेल में मौजूद अन्य कैदियों ने जेलर के खिलाफ हड़ताल शुरू कर दी है.

seoni district jail
सिवनी जिला जेल

By

Published : Jun 17, 2021, 8:35 PM IST

सिवनी। जिला जेल में इलाज के अभाव में 65 वर्ष के एनडीपीसी एक्ट के विचाराधीन कैदी की तड़प-तड़प कर मौत हो गई है. विचाराधीन कैदी वर्ष 2020 में गांजा की तस्करी के मामले में जेल की सलाखों के पीछे लाया गया था.

कैदियों ने शुरू की हड़ताल.

मरीज था अस्थमा का पेशेंट
बताया जाता है कि कैदी गेंदलाल अस्थमा का मरीज था. देर शाम उसकी तबीयत खराब हो गई. जेल प्रबन्धन की लापरवाही की वजह से वह बैरक में ही तड़पते रहा. इस दौरान बाकी कैदियों ने आवाज भी दी, लेकिन कोई बैरेक खोलने नहीं आया. इसके बाद तड़पते हुए कैदी ने दम तोड़ दिया.

मौत के बाद गुस्साए कैदी
जेल प्रशासन की लापरवाही से मौत के बाद जेल के सारे कैदी गुस्साए हैं. कैदियों ने सुबह से ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि जेलर कैदियों की भूख हड़ताल और इलाज के अभाव में कैदी की मौत से साफ इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब से कैदी जेल में आया था तब से वह अस्थमा से पीड़ित था.

दमोह जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जेलर ने कहा कि समय-समय पर कैदी का इलाज होता था. वहीं जेल में मौजूद कैदियों ने मुलाकात करने पहुंचे परिजनों से बताया कि एक कैदी की इलाज के अभाव में मौत होने से सारे कैदी भूख हड़ताल पर हैं. बताया जाता है कि अब कैदी भूख हड़ताल के साथ अंदर ही जेल अधीक्षक को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. इस मामले की भनक जिला प्रशासन को भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details