सागर। प्रदेश में लॉक डाउन के चलते शराब की दुकानों को आगामी आदेश तक बंद करने के प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद भी शराब माफिया सक्रिय हैं और शराब की कालाबाजारी करने के तरीके भी तलाश रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया सक्रिय, जमीन के नीचे से कच्ची शराब बरामद - Lock down
सागर के बरोदिया कला में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमीन के नीचे छिपाकर रखी शराब को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
मालथौन थाना क्षेत्र के बरोदिया कला गांव में सामने आया, जहां झोपड़ी के नीचे जमीन में प्लास्टिक की बोरियां और डिब्बों में जमीन के नीचे दबा कर रखी करीब 20 पेटी अवैध शराब पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने आरोपी रामचरण अहिरवार को शराब सहित गिरफ्तार किया है.
आरोपी खुद ही शराब बनाने का काम करता है, शराब को जांच के लिए भेजा जायगा. झोपड़ी के अंदर चारों तरफ जमीन के नीचे शराब रखी गई थी. जमीन के नीचे ज्यादा शराब दबी होने के चलते पुलिस JCB से खुदाई करा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामल दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.