मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक प्रेमिका के दो प्रेमी, फिर एक ने दोस्तों के साथ मिल दूसरे को लगाया ठिकाने, गिरफ्तार - गढ़ाकोटा थाना सागर

सागर में प्रेम प्रसंग के चलते युवती के कहने पर उसके दूसरे प्रेमी ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. कुछ दिनों पहले एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है.

murder disclosure
मौत का खुलासा

By

Published : Aug 3, 2020, 11:05 AM IST

सागर। गढ़ाकोटा नगर में कुछ दिनों पहले हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जबकि युवती का किसी दूसरे युवक के साथ भी प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी वजह से युवक की हत्या की गई है.

मौत का खुलासा

21 जुलाई की रात 21 साल के युवक सोनू अहिरवार को अज्ञात आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय सोनू की रास्ते में ही मौत हो गई थी. इस मर्डर की जांच के लिए नवागत SP अतुल सिंह ने एक टीम का गठन कर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

ये भी पढ़ें-लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस जब घटनाक्रम की जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक के गढ़ाकोटा की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोनू उस युवती पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था. इस वजह से युवती के एक अन्य प्रेमी और उसके दोस्तों ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details