सागर। गढ़ाकोटा नगर में कुछ दिनों पहले हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जबकि युवती का किसी दूसरे युवक के साथ भी प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी वजह से युवक की हत्या की गई है.
21 जुलाई की रात 21 साल के युवक सोनू अहिरवार को अज्ञात आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय सोनू की रास्ते में ही मौत हो गई थी. इस मर्डर की जांच के लिए नवागत SP अतुल सिंह ने एक टीम का गठन कर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी थी.