सागर। मकरोनिया क्षेत्र के आनंद नगर में गुरुवार को हुए बम ब्लास्ट में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच में पुलिस ने कबाड़ व्यवसायी पप्पू साहू पर लापरवाही से मौत का आरोपी ठहराते हुए मामला दर्ज किया है.
सागर में हुए बम ब्लास्ट में पुलिस ने कबाड़ व्यवसायी के खिलाफ दर्ज किया मामला, जांच जारी - मध्यप्रदेश न्यूज
सागर में बम ब्लास्ट में पुलिस ने जांच कर कबाड़ व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
![सागर में हुए बम ब्लास्ट में पुलिस ने कबाड़ व्यवसायी के खिलाफ दर्ज किया मामला, जांच जारी Police registered a case in the bomb blast in Sagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5669280-thumbnail-3x2-sgr.jpg)
सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय
कबाड़ व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मुताबिक पप्पू साहू लंबे समय से कबाड़ का धंधा कर रहा है. उसे बम के विषय में जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद उसने अपने कर्मचारी बैजनाथ जो ग्रामीण क्षेत्र से था, उसे बम से धातु निकालने को दिया. इसी दौरान बम से पीतल निकालने की कोशिश में यह धमाका हो गया.
गौरतलब है कि आरोपी पप्पू साहू खुद भी घटना में घायल हो गया था, जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. हालांकि पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस इस बात की तफ्तीश में जुटे हैं कि बम कबाड़ी के पास कहां से आया.
Last Updated : Jan 11, 2020, 11:09 AM IST