मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब कारोबारियों के ठिकाने पर छापा, 50 पेटी शराब जब्त - सागर में 50 पेटी शराब जब्त

सागर के गढ़ाकोटा में पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब के ठिकाने पर कार्रवाई करते हुए 50 पेटी शराब जब्त की है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

SP raided and seized 50 cases of alcohol
एसपी ने छापा मारकर 50 पेटी शराब की जब्त

By

Published : May 24, 2020, 4:19 PM IST

सागर।मध्यप्रदेश में लॉकडाउन होने के बावजूद अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिले के गढ़ाकोटा के बसारी रोड पर एक मकान से एसपी की स्पेशल टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 50 पेटी अवैध शराब जब्त की है. इस कार्रवाई की भनक स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई. टीम को लीड कर रहे प्रदीप शर्मा और डेलन सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अचानक शराब कारोबारियों के ठिकाने पर धावा बोल दिया.

लंबे समय से चल रहा अवैध शराब का कारोबार

गढ़ाकोटा में काफी समय से अवैध शराब का कारोबार लंबे पैमाने पर फल-फूल रहा है, जिसमें गढ़ाकोटा थाने की पुलिस के साठ-गांठ के आरोप भी लगते रहे हैं. इससे पहले भी कई बार बड़े पैमाने पर अवैध शराब पर कार्रवाई की जा चुकी है. कई बार शराब माफियाओं के बीच गैंगवार भी होते रहे हैं. गौरतलब है कि गढ़ाकोटा पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का गृह क्षेत्र है.

दो लाख से ज्यादा कीमत की शराब बरामद

इस मामले में थाना प्रभारी राजेश बंजारे ने बताया कि बंसारी के राजेश यादव और जितेंद्र यादव के घर में अवैध शराब की सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हुए दो लाख से ज्यादा कीमत की अवैध शराब जब्ती कर एक आरोपी जितेंद को पकड़ लिया गया है जबकि एक अन्य आरोपी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details