सागर। जिले के बीना शहर में थाना प्रभारी नवल आर्य ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए नए प्रयोगों में जुटे हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार देशभक्ति गीतों के साथ फ्लैग मार्च निकाला जा रहा था, वहीं वर्तमान में प्रदेश के हालात को देखते हुए धार्मिक एकता के लिए उन्होनें बीना पुलिस स्टाफ के साथ सभी धर्मगुरुओं और अनुयायियों के साथ एक शांति मार्च का आयोजन किया.
सभी धर्मगुरुओं के साथ पुलिस ने निकाला शांति मार्च - lockdown
सागर के बीना में आज सभी समाज के धर्म गुरुओं ने शहर में शांति मार्च निकाला. साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा कि वह अपने अपने घरों मे सुरक्षित रहें.
बीना थाने में एकत्रित हुए हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन धर्म के गुरुओं और अनुयायियों के साथ सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए बीना थाना प्रभारी ने एक शांति मार्च का आयोजन किया. यह शांति मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ वापस थाने पहुंचा जहां प्रेस और मीडिया को सभी धर्मों के गुरुओं ने लॉकडाउन का पालन करने के संदर्भ में संदेश दिए. वहीं मार्च के बाद शहर के गरीबों को 15-15 किलों राशन भी वितरित किया गया.
सभी धर्मों के गुरुओं ने संदेश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी जन अपनी आपसी धार्मिक मतभेदों को भुलाकर घरों के भीतर ही कैद रहें और एकता का परिचय दें.