सागर। भाई दूज का पर्व मनाने अपने ससुराल से मायके आई बेटी को शराबी पिता ने घर में घुसने नहीं दिया, साथ ही मां और भाई को भी घर से बाहर निकाल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के बीच आपसी सुलह कराई और घर के बच्चों को मिठाई और फुलझड़ियां भी बांटी.
भाई दूज के मौके पर विलन बनी शराब, पिता- बेटी के बीच पुलिस ने कराई सुलह - पिता
भाई दूज के पर्व पर डायल-100 के आरक्षक दीपक शुक्ला और पायलट इमरत सेन की सूझबूझ से एक बहन को अपने भाई के माथे पर तिलक लगाने का अवसर मिल गया.
बेटी ने बाताया कि वह भाईदूज पर अपने भाई को तिलक करने के लिए भोपाल से अपने मायके आई थी, लेकिन शराब के नशे में धुत्त उसके पिता ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. बेटी के साथ उसके दो छोटे- छोटे बच्चे भी थे. भाई और मां द्वार बेटी का समर्थन करने से नाराज होकर पिता ने उन्हें भी घर से बाहर निकाल दिया. बेटी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समझाइश देकर मामला शांत करवाया. दोनों पक्षों में सहमती के बाद घर में मौजूद बच्चों को पटाखे, फुलझड़ियां और मिठाई बांटी.