मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा - Malathoun Tehsil

सागर जिले के मालथौना में पुलिस ने एक कोरोना संदिग्ध ट्रक ड्राइवर को टोल नाके से पकड़ा है, जो ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव ट्रक ड्राइवर के संपर्क में आया था. जिसे जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया गया है, साथ ही आगे की जांच शुरु कर दी गई है.

Police caught the truck driver, who came in contact with Corona positive in sagar
कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Apr 23, 2020, 9:49 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 3:26 PM IST

सागर।ग्वालियर जिले में एक ट्रक ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके संपर्क में आए एक अन्य ट्रक ड्राइवर को सागर जिले की मालथौन तहसील के नेशनल हाइवे पर बने टोल नाके पर स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया है. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया. जिसे क्वॉरेन्टीन करने के लिए सागर भेजा गया है.

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा

मालथौन थाना पुलिस के पुलिस अधीक्षक को सागर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक पानीपत से आ रहा है, जिसका चालक कोरोना संदिग्ध हो सकता है. जिसे मालथौन पुलिस ने नाकेबंदी कर मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश की सीमा पर बने टोल प्लाजा पर पकड़ लिया. जिसके बाद उसे मालथौन के पास ही एक हॉस्टल में क्वॉरेन्टीन कर दिया गया था, लेकिन लोगों के विरोध के चलते आनन फानन में प्रसाशन ने संदिग्ध को देर रात इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर भिंड जिले का निवासी है, जो पानीपत से मेडिकल और दवाइयां लेकर जबलपुर जा रहा था. वहीं संदिग्ध के खिलाफ जांच शुरु कर दी गई है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details