मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IPL के मैचों पर सट्टा लागने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 63 लाख की नगदी के साथ हथियार भी जब्त - चार सटोरी गिरफ्तार

सागर की कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. मौके से पुलिस ने 63 लाख रुपए नगद, एक रिवाल्वर, एक कट्टा सहित दो कारतूस जब्त किए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Four bookies arrested
चार सटोरी गिरफ्तार

By

Published : Oct 11, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 1:22 PM IST

सागर। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच पर सट्टा लगाने वाले सटोरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 63 लाख रुपए नगद, एक रिवाल्वर, एक कट्टा सहित दो कारतूस भी बरामद किए हैं.

सट्टा लागने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की है. जैसे ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो सागर एसपी के विशेष दस्ते ने एएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में बाजार इलाके में एक मकान पर छापा मारा, जहां आईपीएल मैच पर सट्टा खेला जा रहा था, उस मकान से 63 लाख नौ हजार रुपए नगद के साथ ही एक रिवाल्वर, एक कट्टा सहित दो कारतूस जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

चार सटोरी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-सीहोर में दलित महिला के साथ जंगल में गैंगरेप, तीन दिन के भीतर दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र साहू और वीरेंद्र साहू जो कि भाई हैं और पवन केशरवानी के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि सट्टा एक्ट के साथ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details