सागर। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच पर सट्टा लगाने वाले सटोरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 63 लाख रुपए नगद, एक रिवाल्वर, एक कट्टा सहित दो कारतूस भी बरामद किए हैं.
कोतवाली थाना पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की है. जैसे ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो सागर एसपी के विशेष दस्ते ने एएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में बाजार इलाके में एक मकान पर छापा मारा, जहां आईपीएल मैच पर सट्टा खेला जा रहा था, उस मकान से 63 लाख नौ हजार रुपए नगद के साथ ही एक रिवाल्वर, एक कट्टा सहित दो कारतूस जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.