सागर।प्रदेश में लॉकडाउन होने के चलते ज्यादातर लोग अपने घरों में रहकर लॉकडउन का पालन करने के साथ प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ बदमाश इसका फायदा उठाकर गैर कानूनी कामों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र का है. जहां नील गायों का शिकार करते पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
नील गाय का शिकार करते पुलिस ने गिरफ्तार किए 4 आरोपी, एक फरार - Malathon Police
लॉकडाउन होने के चलते ज्यादातर लोग अपने घरों में रहकर लॉकडउन का पालन करने के साथ प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ बदमाश इसका फायदा उठाकर गैर कानूनी कामों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र का है. जहां नील गायों का शिकार करते पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, सागर जिले के बरोदिया चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन में जानवरों का शिकार कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर वन विभाग के अमले के साथ मौके पर दबिश दी. जहां 4 आरोपी नीलगाय का शिकार करते पाए गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी बरोदिया कला ग्राम के निवासी होना बताए हैं. फिलहाल पुलिस वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.