सागर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G- 20 के सफल आयोजन को लेकर अपनी पीठ थपथपाई है. उन्होंने कहा है कि "जब कोई देश गुलामी की मानसिकता को छोड़कर स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ता है, तो देश का कायाकल्प शुरू हो जाता है. जी-20 का सफल आयोजन देशवासियों की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि इस सफल आयोजन में मध्य प्रदेश में अपनी संस्कृति, पर्यटन, कृषि और औद्योगिक सामर्थ्य से दुनिया भर को परिचित कराया है और विश्व भर में देश का नाम रोशन हुआ है.
G-20 का सफल आयोजन सामूहिक शक्ति का प्रमाण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "मैंने लाल किले से गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और सबके समन्वित प्रयास की बात की थी. हमें गर्व है कि गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर देश स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ रहा है. जब कोई देश ऐसे प्रयास करता है, तो उस देश का कायाकल्प शुरू हो जाता है. इसका ताजा उदाहरण भारत द्वारा जी-20 सम्मेलन का सफल आयोजन है.
PM ने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन से देशवासियों को गर्व हुआ है. इसका श्रेय सभी देशवासियों के सामर्थ्य को जाता है. यह सफलता हमारे 140 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है. पीएम मोदी ने कहा कि विदेशों से आए मेहमानों ने कहा कि उन्होंने ऐसा आयोजन आज के पहले कभी नहीं देखा. भारत की विविधता, विरासत और समृद्धि से अभिभूत होकर सभी भारत देश का गुणगान कर रहे हैं.