सागर। बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए किया. उन्होंने सागर के बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर और स्मारक के भूमिपूजन कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि ''सागर में 50 हजार गांव की मिट्टी और 300 नदियों के जल से किया जा रहा है.'' सागर के साथ अपने संसदीय क्षेत्र काशी का जिक्र करते हुए कहा कि ''संत रविदास का जन्म काशी में हुआ, जहां मुझे सुविधाएं के विस्तार का मौका मिला. संत रविदास की शिक्षा से नई ऊर्जा मिलती है. इसी ऊर्जा से हम आगे बढ़ रहे हैं.
ग्रीस में भारतीय समुदाय को पीएम मोदी का संबोधन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस की राजधानी एथेंस में भारतीय समुदाय एक कार्यक्रम के दौरान सागर के बड़तूमा में संत रविदास स्मारक के भूमि पूजन कार्यक्रम की चर्चा की. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ''मुझे मध्यप्रदेश के सागर में संत श्री रविदास स्मारक का भूमि पूजन करने का परम सौभाग्य मिला. यह स्मारक 300 नदियों के जल एवं 50 हजार गांवों की मिट्टी से तैयार किया जा रहा है.'' उन्होंने बताया कि ''संत रविदास का जन्म काशी में हुआ था. मुझे संत रविदास की जन्मस्थली काशी में विभिन्न सुविधाओं के विस्तार का अवसर प्राप्त हुआ है.''