सागर। जिले की बीना के आगासौद में स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रिफाइनरी के विस्तार और पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के निर्माण की आधारशिला रखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को बीना आ रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री बीना रिफाइनरी के पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स की आधारशिला रखने के अलावा मध्यप्रदेश की अन्य औद्योगिक ईकाइयों की वर्चुअली आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है, बीना रिफाइनरी के विस्तार से लोगों को बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश को देंगे सौगात:बीना के आगासौद में पीएम नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के दूसरे औद्योगिक परिसरों का शिलान्यास भी करेंगे, बीना रिफाइनरी परिसर में प्रधानमंत्री नर्मदापुरम के उर्जा एवं नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 और 4 इन्दौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी का भी रिमोट के जरिए शिलान्यास करेंगे. केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर जिले के प्रभारी सहकारिता एवं लोक प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया, उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.