मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi MP Visit : दो माह के अंदर PM मोदी का तीसरा बुंदेलखंड दौरा, 5 अक्टूबर को खजुराहो में केन-बेतवा लिंक का शिलान्यास - प्रधानमंत्री जबलपुर का भी दौरा करेंगे

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे बढ़ गए हैं. अब प्रधानमंत्री मोदी के 5 अक्टूबर को खजुराहो के संभावित दौरे की तैयारी तेजी से चल रही है. पीएम मोदी खजुराहो में महत्वाकांक्षी केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इसी दिन प्रधानमंत्री जबलपुर का भी दौरा करेंगे. खास बात ये है कि पिछले दो माह के अंदर पीएम मोदी का बुंदेलखंड का ये तीसरा दौरा है. PM Modi MP Visit

PM Modi MP Visit
दो माह के अंदर PM मोदी का तीसरा बुंदेलखंड दौरा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 10:31 AM IST

सागर।सागर संभागीय मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले दौर की तैयारी शुरू हो गई है. संभागीय प्रशासन और छतरपुर जिला प्रशासन 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के संभावित दौरे की तैयारी में जुटा हुआ है. हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे की अधिकृत सूचना अभी तक नहीं आई है. लेकिन 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का दौरा तय माना जा रहा है. प्रधानमंत्री पहले खजुराहो पहुंचेंगे और केन बेतवा लिंक का भूमिपूजन करेंगे और इसके बाद खजुराहो से जबलपुर के लिए रवाना हों, जहां रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है. PM Modi MP Visit

कटनी से निकली बेतवा यमुना में :केन नदी बुंदेलखंड इलाके की एक प्रमुख नदी है, जिसकी कुल लम्बाई 470 किमी है. केन नदी कटनी जिले से निकल कर यूपी में यमुना नदी में मिलती है. आज़ादी के बाद से मध्यप्रदेश केन नदी के जल का बिल्कुल भी उपयोग नहीं कर पा रहा है. नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में सबसे पहले केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर प्रयास शुरू किए गए थे, तब मध्य प्रदेश में बाबूलाल गौर थे व उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे.

किस जिले की कितनी भूमि होगी सिंचित :लंबे समय तक केन बेतवा लिंक परियोजना ठंडे बस्ते में रही. मोदी सरकार बनने के बाद इस महत्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू किया गया. 46 हजार करोड़ की केन-बेतवा लिंक परियोजना में दौधन के पास बांध बनाकर पानी रोका जाएगा. बांध से 221 किमी लंबी एक नहर का बनाकर केन बेसिन के अतिशेष जल को बेतवा बेसिन में पहुंचाया जायेगा. परियोजना से बुंदेलखंड में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. करीब 41 लाख आबादी को जल संकट से सुविधा मिलेगी और भू-जल स्थिति में सुधार आएगा. परियोजना के तहत बुंदेलखंड के पन्ना जिले में 70 हजार , छतरपुर में 3 लाख 11 हजार, दमोह में 20 हजार, टीकमगढ़ -निवाड़ी में 50 हजार, सागर में 90 हजार हेक्टेयर के अलावा रायसेन, विदिशा, शिवपुरी और दतिया जिले में भी सिंचाई होगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बुंदेलखंड पर बीजेपी का फोकस :नवंबर महीने में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा बुंदेलखंड पर विशेष फोकस किए है. सबसे पहले 12 अगस्त को बुंदेलखंड के जरिए दलितों को साधने के लिए सागर में 100 करोड़ के रविदास मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. फिर 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना रिफायनरी परिसर में पेट्रोकेमिकल परिसर का शिलान्यास किया. अब प्रधानमंत्री 5 अक्टूबर को खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे. ये कार्यक्रम भले ही बुंदेलखंड में किए गए हैं, लेकिन संदेश पूरे देश के लिए गए है. PM Modi MP Visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details