मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi Bageshwar Dham:पं. धीरेंद्र शास्त्री की चेतावनी,असत्य जानकारी देने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए जा रहे भ्रामक प्रचार को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने वीडियो के माध्यम से बयान जारी करते हुए कहा कि वह अब असत्य जानकारी जारी करने वाले सभी चैनलों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं.

pm modi bageshwar dham sarkar
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चेतावनी

By

Published : Feb 10, 2023, 7:00 PM IST

असत्य जानकारी देने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई-धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

सागर।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर बागेश्वर धाम से जुड़े लोगों से अपील की है कि बागेश्वरधाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कुछ लोगों द्वारा असत्य वीडियो बनाकर प्रसारित किए जा रहे हैं. इसके अलावा बागेश्वर धाम के बारे में कई असत्य जानकारी चैनल और दूसरे माध्यमों पर आ रही हैं. जिसको लेकर हम कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. बागेश्वर धाम से जुड़े लोगों से अपील है कि ऑफीशियल चैनल से जारी होने वाली जानकारी को ही सत्य मानें. अन्य माध्यमों से मिलने वाली जानकारी पूरी तरह सत्य नहीं हो सकती है.

Bageshwar Dham Sarkar : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर पर हाजिरी लगाएंगे कमलनाथ

पीएम मोदी और बागेश्वर धाम के बारे में भ्रामक वीडियोः वर्तमान में एक शिकायत बार-बार हमारे पास आ रही है और हमें लोगों ने बताया है कि भारत के प्रधानमंत्री का फोटो लगाकर, एडिटिंग करके कुछ शरारती लोग "बागेश्वर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी" इस तरह की हेडिंग बनाकर डाल रहे हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगी. यह वीडियो गलत है, यह सत्य नहीं है. जो भी आता है,उसकी जानकारी ऑफीशियल चैनल के माध्यम से दी जाती है. प्रधानमंत्री के प्रति गरिमा दिखाते हुए ऐसे लोग वीडियो को तुरंत डिलीट करें और आगे ऐसा कोई भी वीडियो, जिसमें तथ्य न हो, वह न डालें. उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम से जुड़े लोगों से प्रार्थना है कि आजकल टीआरपी पाने के लिए कई बार शादी, कई बार हैप्पी बर्थडे और कुछ न कुछ लगातार लोग ऐसा कर रहे हैं. उसमें फोटो लगा देते है कि आज यह बागेश्वर धाम पहुंचे, वो पहुंचे. ये ऑफीशियल चैनल नहीं हैं. दूसरे लोगों के द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. हम कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हो गए हैं. हमें लोगों ने बताया है कि ऐसा हो रहा है. तो जितने भी ऐसे लोग हैं, सब की सूची बनेगी और सब के ऊपर कार्यवाही होगी.

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम सरकार और सनातन धर्म के समर्थन में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

झूठी खबरों और षड़यंत्रों से बचेंः बागेश्वर धाम के बारे में कोई कहता है तो जरूरी नहीं है कि वह सही होगा, क्योंकि वह अपने विवेक के बोलता है. बागेश्वर धाम का जो भी है, सब खुला हुआ है. जब-जब सनातन धर्म की बात होती है, तो विरोधी ताकतें सक्रिय हो जाते हैं. झूठी अफवाह, झूठी खबरें और झूठे षड्यंत्र द्वारा निरंतर हटाने की कोशिश होती है. इन सब से बचें और ऐसे लोगों का बहिष्कार करें, क्योंकि अब हिंदू लोगों के जागने का समय आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details