मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Housing Scheme Corruption: पीएम आवास योजना में गड़बड़झाला, लाभार्थियों को नहीं मिला लाभ! किराए के घर में रहने के लिए मजबूर - PM Housing Scheme Corruption sagar

MP के सागर में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का खामियाजा गरीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लाभार्थियों को योजना का लाभ तो नहीं मिला, उल्टे किराए के घर में रहने की मजबूर ने घर का दिवाला निकाल दिया. अब PM Housing Scheme को लेकर कांग्रेस, BJP आपस में गुत्थमगुत्था हैं और सरकार पर आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे.

PM Awas Yojana
पीएम आवास योजना

By

Published : Dec 24, 2021, 2:57 PM IST

सागर। कई जगहों पर भले ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की जमकर तारीफ हो रही हो. लेकिन MP में कुछ ऐसे भी इलाके हैं जहां बीजेपी की नहीं बल्कि कांग्रेस मजबूत है. यहां पर गरीब लोगों को पक्की छत मुहैया कराने वाली पीएम आवास योजना का गरीबों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. भेदभाव की राजनीति के चलते इस योजना का लाभ असली गरीबों को नहीं मिल रहा और आम लोग परेशान हैं.

सागर नगर निगम के भगवान गंज वार्ड के हालात ऐसे हैं. यहां के रहवासियों को पीएम आवास योजना का लाभ इसलिए नहीं मिल पा रहा, क्योंकि उस इलाके से भाजपा की जीत नहीं होती है. कांग्रेस शासनकाल में भगवान गंज वार्ड के 94 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में जोड़ा गया था, लेकिन सरकार गिरते ही 93 लोगों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल सका है. वहीं कांग्रेस जहां इस हरकत पर भेदभाव का आरोप लगा रही है, तो नगर निगम प्रशासन का कहना है कि, शासन के बजट मिलने पर सभी लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा.

सागर में पीएम आवास योजना का हाल बेहाल

सरकार बदलते ही योजना हुई गायब

भगवान गंज वार्ड में रहने वालों का बस इतना कसूर है कि वह जहां रह रहे हैं, वहां पिछले तीन बार से भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशी की हार हुई है, और विधानसभा चुनाव में भी इस इलाके से भाजपा को कसटम वोट नहीं मिलती है. मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो इस इलाके के 94 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया गया था. लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार गई और मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनी, इसके बाद से ही कांग्रेस सरकार के समय बनी पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची पर रोक लगा दी गई. वहीं डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी इस इलाके में रह रहे लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

इस इलाके की सिर्फ एक महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त हासिल हुई, लेकिन दूसरी किस्त का इंतजार करते करते महिला थक चूकी हैं. दूसरी किस्त का इंतजार इतना लंबा हो गया कि, जो अपने पुराने घर को तोड़कर नया बनवाना शुरू किया था, वह अभी तक आधे में रुका हुआ है. वहीं इसी वजह से महिला को किराए के घर पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ गया है. (sagar poor people compelled to live in rented house)

MP Panchayat Election Update: टल सकता है पंचायत चुनाव, गृह मंत्री ने दिए संकेत

रहवासियों का क्या है कहना?

भगवान गंज वार्ड में रहने वाली सुमतरानी बताती हैं कि, करीब 2 साल पहले उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में जोड़ा गया था, लेकिन अभी तक उन्हें एक भी किस्त नहीं मिली है. उनका कहना है कि जब भी वह नगर निगम से किस्त की जानकारी लेने जाती हैं, तो कोई ना कोई बहाना बनाकर उन्हें वहां से भेज दिया जाता है. वहीं करीब 1 साल से दूसरी किस्त का इंतजार कर रही राधा रानी बताती हैं कि, 10 महीने पहले उन्हें 1 लाख रूपये मिले थे और उनसे कहा गया था कि मकान बनाना शुरू कर दो, तब जाकर दूसरी किस्त मिलेगी. उन्होंने अपना मकान गिरा कर बनाना शुरू कर दिया, लेकिन अभी तक दूसरी किस्त नहीं आई है. मकान की छत तोड़ देने के कारण उनका पूरा परिवार किराए के मकान में रहने के लिए मजबूर है.

कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने पीएम आवास योजना को लेकर कहा कि, पीएम आवास वितरण में भाई भतीजावाद और दोगली और दोहरी नीति अपनाई जा रही है. कांग्रेस सरकार के समय जो सूची बनाई गई थी, उस सूची में जो भी नाम शामिल थे, उनमें से किसी को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला, केवल एकमात्र महिला जिसे सिर्फ पीएम आवास योजना की एक किस्त मिली है. वहीं यह सिर्फ यहां नहीं बल्कि पूरे शहर में हो रहा. पार्टियों की राजनीति में गरीबों की हार हो रही है.

सरकार से बजट मिलते ही सभी को मिलेगा आवास

सागर नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार का कहना है कि, योजना के जो पात्र लाभार्थी हैं, उन सभी को योजना का लाभ मिलेगा. फिलहाल कई लोगों का नाम सूची में शामिल है, लेकिन अभी उनके राशि का आवंटन नहीं हुआ है. जैसे ही सरकार से बजट हासिल होगा किस्त का वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details