सागर। कई जगहों पर भले ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की जमकर तारीफ हो रही हो. लेकिन MP में कुछ ऐसे भी इलाके हैं जहां बीजेपी की नहीं बल्कि कांग्रेस मजबूत है. यहां पर गरीब लोगों को पक्की छत मुहैया कराने वाली पीएम आवास योजना का गरीबों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. भेदभाव की राजनीति के चलते इस योजना का लाभ असली गरीबों को नहीं मिल रहा और आम लोग परेशान हैं.
सागर नगर निगम के भगवान गंज वार्ड के हालात ऐसे हैं. यहां के रहवासियों को पीएम आवास योजना का लाभ इसलिए नहीं मिल पा रहा, क्योंकि उस इलाके से भाजपा की जीत नहीं होती है. कांग्रेस शासनकाल में भगवान गंज वार्ड के 94 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में जोड़ा गया था, लेकिन सरकार गिरते ही 93 लोगों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल सका है. वहीं कांग्रेस जहां इस हरकत पर भेदभाव का आरोप लगा रही है, तो नगर निगम प्रशासन का कहना है कि, शासन के बजट मिलने पर सभी लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा.
सरकार बदलते ही योजना हुई गायब
भगवान गंज वार्ड में रहने वालों का बस इतना कसूर है कि वह जहां रह रहे हैं, वहां पिछले तीन बार से भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशी की हार हुई है, और विधानसभा चुनाव में भी इस इलाके से भाजपा को कसटम वोट नहीं मिलती है. मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो इस इलाके के 94 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया गया था. लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार गई और मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनी, इसके बाद से ही कांग्रेस सरकार के समय बनी पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची पर रोक लगा दी गई. वहीं डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी इस इलाके में रह रहे लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
इस इलाके की सिर्फ एक महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त हासिल हुई, लेकिन दूसरी किस्त का इंतजार करते करते महिला थक चूकी हैं. दूसरी किस्त का इंतजार इतना लंबा हो गया कि, जो अपने पुराने घर को तोड़कर नया बनवाना शुरू किया था, वह अभी तक आधे में रुका हुआ है. वहीं इसी वजह से महिला को किराए के घर पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ गया है. (sagar poor people compelled to live in rented house)
MP Panchayat Election Update: टल सकता है पंचायत चुनाव, गृह मंत्री ने दिए संकेत