सागर।नगर निगम आयुक्त चन्द्रशेखर शुक्ला ने बैठक में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास योजना कंसलटेंट अनुराग सोनी एवं उनकी टीम के सदस्यों सहित नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बहुत से हितग्राहियों द्वारा जिन्हें प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है, उन्होंने आवास निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया है. जिन्हें दूसरी किस्त मिल चुकी है, उन्होंने आवास निर्माण पूर्ण नहीं किया है.
सरकार ने जारी किए निर्देश :दरअसल, शासन ने निर्देश दिए हैं कि पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को पहली किस्त कलेक्टर के अनुमोदन एवं जीआईएस मैपिंग जियो टैगिंग हो जाने के पश्चात प्रदान की जाती है. दूसरी किस्त लेंटर लेवल तक आवास निर्माण हो जाने के बाद प्रदान की जाती है और तीसरी किस्त की राशि आवास की छाप, कलर एवं पीएम आवास का लोगो निर्माण आदि कार्य पूर्ण होने के बाद प्रदान की जाती है. लेकिन सागर शहर में योजना के कई हितग्राही ऐसे हैं, जिन्होंने पहली किस्त मिलने के बाद निर्माण शुरू नहीं किया. नगर निगम आयुक्त ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के जिन हितग्राहियों ने पहली किस्त मिलने के बाद भी आवास निर्माण का काम प्रारंभ नहीं किया हो, ऐसे हितग्राहियों को निर्माण कार्य शुरू करने के नोटिस दें. नोटिस देने के बाद भी कार्य प्रारम्भ न होने की स्थिति में हितग्राही से दी गई किस्त राशि को वसूल कर राज्य शासन के नोडल खाते में जमा कराई जाए, ताकि अन्य पात्र हितग्राही को योजना का लाभ दिया जा सके।