मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: टायर फटने से पलटा पिकअप वाहन, दो की मौत, 25 लोग गंभीर रूप से घायल - ,amit sanghi

सागर में तीर्थ यात्रियों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे दो लोगों की मौत और 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

पलटा पिकअप वाहन

By

Published : Aug 9, 2019, 6:38 AM IST

सागर। सुरखी थाना क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों से भरा एक पिकअप वाहन टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पलटा पिकअप वाहन


यह सभी यात्री सागर के ढाना से बरमान घाट, नर्मदा नदी में स्नान करने जा रहे थे. तभी रास्ते में करैया गांव के पास टर्न लेते में टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे दो लोंगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


एसपी अमित सांघी ने बताया कि पिकअप वाहन पर लगभग 27 लोग सवार थे. फिलहाल मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. चूंकि लोडिंग वाहन में यात्रियों को ले जाया जा रहा था इसीलिए वाहन मालिक को भी आरोपी बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details