सागर। लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बत्तर हैं वहीं विकसित कहलाने वाले शहरों की भी हालत खस्ता है. वहीं कई वार्ड में पानी के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
बारिश से हुआ आम जीवन अस्त-व्यस्त, लोगों ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप - बीजेपी
सागर में बारिश के कारण चौराहे से लेकर कॉलोनियों में घर हो या दुकानें सभी जगह पानी-पानी हो गया है, लेकिन लोगों को अभी तक कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिली है.
शहर का चयन देश की सौ स्मार्ट सिटीयों में हो चुका है, लेकिन यहां वर्तमान में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. नगर पालिका के नाक के नीचे नालों पर अतिक्रमण कर दुकानें और मकान बना दिए गए हैं, जिससे मकरोनिया चौराहे से लेकर कॉलोनियों में घर हो या दुकानें सभी जगह पानी-पानी हो गया है. वहीं कई वार्ड में पानी के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जनता का आरोप है की बीजेपी उपाध्यक्ष प्रदीप लारियां महज़ पांच साल में वोट मांगने ही यहां आते हैं. जनता का दुखदर्द सुनने न तो यहां विधायक आते हैं न पार्षद और न ही कोई अधिकारी.