सागर। खुरई तहसील के भरछा गांव से एक पटवारी का खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. पटवारी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदनों के सत्यापन के एवज में सौ-सौ रुपये की रिश्वत ले रहा है.
पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, SDM ने किया निलंबित - पटवारी ने रिश्वत ली
खुरई तहसील के भरछा गांव से एक पटवारी का खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...
![पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, SDM ने किया निलंबित Patwari takes bribe](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8960618-thumbnail-3x2-bribe.jpg)
खुरई तहसील के भरछा गांव में पटवारी सुरेंद्र यादव मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदनों के आधार कार्ड से सत्यापन कराने के एवज में किसानों से सौ-सौ रूपए की रिश्वत खुलेआम ले रहा था. तभी वहां मौजूद एक किसान ने पटवारी का यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जैसे ही इस वीडियो की जानकारी एसडीएम मनोज चौरसिया मिली तो उन्होंने तहसीलदार इसरार खान को वीडियो भेजकर सत्यता की जांच कराई. जिसमें पटवारी द्वारा किसानों से रिश्वत लेने की बात सही साबित हुई. जांच के बाद एसडीएम ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही नवीन पटवारी की पदस्थापना कर दी गई है.