मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मान कर कर रहे थे इलाज, मौत के बाद रिपोर्ट आई नेगेटिव - corona cases in mp

सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. जहां बिना कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आए एक व्यक्ति का इलाज कोविड वार्ड में होता रहा लेकिन मरीज की मौत के बाद आई उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी.

report came negative
रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : Apr 16, 2021, 6:27 PM IST

सागर।सरकार पर लग रहे कोरोना से होने वाली मौतों को छिपाने के आरोप कई मामलों में सही साबित होते हुए नजर आ रहे हैं. ताजा मामला सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का है जहां बिना रिपोर्ट लिए ही एक व्यक्ति का इलाज कोविड वार्ड में किया जा रहा था. जब मरीज की मौत हो गई तो उसके बाद आई उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मरीज का शव उसके परिजनों को सौंपा गया,जबकि परिजनों का कहना है कि 9 अप्रैल को हुई जांच की रिपोर्ट मरीज की मौत होने तक नहीं आई थी, लेकिन उनका इलाज कोरोना वार्ड में किया जा रहा था. मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट में संबंधित व्यक्ति नेगेटिव आया है. मरीज के परिजनों का आरोप है कि कोरोना से होने वाली मौत को छिपाया जा रहा है.

रिपोर्ट आई निगेटिव
  • क्या है मामला

सागर के चकरा घाट में रहने वाले 55 साल के महेश सोनी को कोरोना के लक्षणों के चलते 6 अप्रैल को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. लेकिन 7 अप्रैल को बीएमसी में ऑक्सीजन खत्म हो जाने के कारण उनकी रिपोर्ट पेंडिंग बताकर उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था. यहां 9 अप्रैल को महेश का सीटी स्कैन हुआ और फेफड़ों में इन्फेक्शन पाया गया. इसके बाद उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया. 9 अप्रैल को ही उनकी कोरोना जांच कराई गई और इलाज शुरू कर दिया गया लेकिन कोरोना जांच की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है.

13 अप्रैल को आया हॉस्पिटल से फोन

13 अप्रैल को महेश सोनी के परिजनों को हॉस्पिटल से फोन पहुंचा कि उनकी तबीयत बिगड़ रही है. जबतक परिजन हॉस्पिटल पहुंचे उन्हें महेश की मौत होने की सूचना दी गई. महेश सोनी की मौत के बाद जांच की गई उसमें उन्हें नेगेटिव बताया गया है. जबकि 9 अप्रैल को जब कोरोना वार्ड में उनका इलाज शुरू किया गया था और जो जांच की गई थी. उसकी अब तक रिपोर्ट नहीं आई है.

चैकिंग में पकड़ा गया कोरोना पॉजिटिव, खुलेआम घूम रहा था युवक

  • अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा शव

कोरोना वार्ड में इलाज और 9 अप्रैल से अब तक जांच रिपोर्ट न आने और मौत के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने पर मृतक महेश सोनी के परिजन परेशान हैं. अब उनके शव का कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा है और परिजनों को शव सौंप दिया गया है. जबकि उनका इलाज कोरोना वार्ड में चलता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details