मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की लापरवाही आई सामने, इलाज नहीं मिलने से हुई मरीज की मौत - सागर न्यूज

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. जिसमें खून की उल्टियों के बाद व्यक्ति पड़ा हुआ है और इसका इलाज करने कोई भी डॉक्टर नहीं आया.

sagar
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मरीज को हुईं खून की उल्टियां

By

Published : Aug 22, 2020, 6:58 AM IST

सागर।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में एक बार फिर लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की जान चली गयी. लापरवाही का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें खून की उल्टियों के बाद व्यक्ति पड़ा हुआ है और इसका इलाज करने कोई भी डॉक्टर नहीं आया, करीब एक घंटे तड़पने के बाद वहीं पड़े-पड़े उसकी मौत हो गई. इस मामले में प्रशासन कोई भी बयान देने से बच रहा है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मरीज को हुईं खून की उल्टियां

जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में एक मरीज की अचानक तबीयत बिगड़ गयी, उसे खून की उल्टी हो रही थीं. खून से लथपथ हालत में मरीज करीब एक घंटे तक फर्श पर पड़ा रहा. उसके बाद उसने वहीं दम तोड़ दिया. सुबह इस व्यक्ति को कोरोना की शिकायत के चलते सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती किया गया था. इस व्यक्ति को टीबी की बीमारी भी थी.

जीएस पटेल, डीन, बीएमसी

कोविड वार्ड में ये पहला मामला नहीं है, जहां इस तरह की लापरवाही हुई है. बल्कि इससे पहले भी लापरवाही के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. जिसमें मेडिकल कॉलेज के डीन जीएस पटेल को निलंबित किया जा चुका है. हालांकि अभी इस मामले में प्रशासन की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं इस मामले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता पटेल एवं अन्य डाक्टरों से मीडिया ने सवाल किए तो उन्होंने मरीज के सुबह भर्ती होने और खून की उल्टी होने के बाद मौत की पुष्टि भी कर दी, लेकिन हमेशा की तरह तमाम लापरवाही के ऊपर पर्दा डालते नजर आए और मरीज की मौत के मामले में हुई इतनी बड़ी लापरवाही पर जांच का कोरा आश्वासन देते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details