मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Extramarital Affairs : बीना में देर रात CMO पत्नी से मिलने पहुंचे SDO पति तो हुआ खुलासा, मामला थाने पहुंचा - बीना नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव

सागर जिले के बीना में पति-पत्नी और वो का हाई प्रोफाइल मामला चर्चा में है. बीना नगरपालिका की सीएमओ और उनके पति जलसंसाधन विभाग के एसडीओ के बीच नगरपालिका की एक सब इंजीनयिर 'वो' के रूप में बीच में आ गया. खास बात यह है कि इनकी शादी तो अभी महज तीन माह ही हुए हैं. गुरुवार देर रात पत्नी को 'वो ' के साथ देखकर पति का विवाद हो गया. मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. (Pati Patni aur vo) (Married life discord between SDO and CMO) (Dispute due to Extramarital Affairs)

Dispute due to Extramarital Affairs
पति पत्नी और वो

By

Published : May 24, 2022, 12:15 PM IST

Updated : May 24, 2022, 12:51 PM IST

सागर। बीना नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव की शादी को महज तीन महीने हुए हैं. लेकिन शादीशुदा जिंदगी में पति-पत्नी और वो के विवाद में उलझ गई है. विवाद इतना बढ़ गया है कि घर की चारदीवारी से निकलकर मामला थाने तक पहुंच गया. दरअसल, गुरुवार रात अचानक अपनी पत्नी सीएमओ सुरेखा जाटव से मिलने उनके पति पहुंचे तो दोनों के बीच विवाद हो गया. पति ने आरोप लगाए हैं कि जब वो घर पहुंचे तो उनकी पत्नी के साथ नगरपालिका का सब इंजीनियर मौजूद था. उसने मेरे साथ मारपीट की और धक्का देकर भाग गया. सीएमओ के पति ने अपनी पत्नी और बीना नगरपालिका के सब इंजीनियर के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है और थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पति पत्नी और वो

क्या है मामला :ग्वालियर में जलसंसाधन विभाग में एसडीओ पद पर पदस्थ रवि करोलिया ने अपनी पत्नी बीना नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव के खिलाफ बीना जीआरपी थाना में दिए शिकायती आवेदन में कहा है कि 3 महीने पहले फरवरी में उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था. पति रवि करौलिया ने बताया कि उनकी पत्नी सुरेखा जाटव ने एक माह बाद ही मुझसे बोल दिया था कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना है और ना ही कोई रिश्ता रखना है.

पति पत्नी और वो

अचानक पहुंचे पत्नी के घर :इसके बाद वह मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित में करने लगी और कई बार बीना नगरपालिका के सब इंजीनियर गगन सूर्यवंशी ने भी मुझे धमकी दी. शिकायती आवेदन में उन्होंने कहा कि गुरुवार को वह भोपाल से अपनी बहन के घर से लौटकर ग्वालियर जा रहे थे तो उन्होंने बीना में अपनी पत्नी से मिलने के बारे में सोचा. वह अपने भाई के साथ अपनी पत्नी के घर पहुंचे. घर का दरवाजा खटखटाया तो उनकी पत्नी सुरेखा ने दरवाजा खोला, लेकिन घर पर नगरपालिका का सब इंजीनियर गगन भी साथ था.

पुलिस में की शिकायत : घर में गगन के मौजूद होने से विवाद शुरू हो गया और मारपीट होने लगी. गगन मुझे धक्का देकर भाग गया. रवि करौलिया ने अपनी पत्नी और नगर पालिका के सब इंजीनियर गगन सूर्यवंशी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग की है. इस मामले में बीना नगर पालिका की सीएमओ सुरेखा जाटव कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है.

" जीआरपी थाना के प्रभारी अजय सिंह धुर्वे का कहना है कि रवि करौलिया ने अपनी पत्नी और नगरपालिका के सब इंजीनियर के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है, जिसकी जांच की जा रही है."

- अजय सिंह ध्रुवे, थाना प्रभारी, जीआरपी बीना

(Pati Patni aur vo) (Married life discord between SDO and CMO)

Last Updated : May 24, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details