सागर। बीना नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव की शादी को महज तीन महीने हुए हैं. लेकिन शादीशुदा जिंदगी में पति-पत्नी और वो के विवाद में उलझ गई है. विवाद इतना बढ़ गया है कि घर की चारदीवारी से निकलकर मामला थाने तक पहुंच गया. दरअसल, गुरुवार रात अचानक अपनी पत्नी सीएमओ सुरेखा जाटव से मिलने उनके पति पहुंचे तो दोनों के बीच विवाद हो गया. पति ने आरोप लगाए हैं कि जब वो घर पहुंचे तो उनकी पत्नी के साथ नगरपालिका का सब इंजीनियर मौजूद था. उसने मेरे साथ मारपीट की और धक्का देकर भाग गया. सीएमओ के पति ने अपनी पत्नी और बीना नगरपालिका के सब इंजीनियर के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है और थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है मामला :ग्वालियर में जलसंसाधन विभाग में एसडीओ पद पर पदस्थ रवि करोलिया ने अपनी पत्नी बीना नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव के खिलाफ बीना जीआरपी थाना में दिए शिकायती आवेदन में कहा है कि 3 महीने पहले फरवरी में उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था. पति रवि करौलिया ने बताया कि उनकी पत्नी सुरेखा जाटव ने एक माह बाद ही मुझसे बोल दिया था कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना है और ना ही कोई रिश्ता रखना है.
अचानक पहुंचे पत्नी के घर :इसके बाद वह मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित में करने लगी और कई बार बीना नगरपालिका के सब इंजीनियर गगन सूर्यवंशी ने भी मुझे धमकी दी. शिकायती आवेदन में उन्होंने कहा कि गुरुवार को वह भोपाल से अपनी बहन के घर से लौटकर ग्वालियर जा रहे थे तो उन्होंने बीना में अपनी पत्नी से मिलने के बारे में सोचा. वह अपने भाई के साथ अपनी पत्नी के घर पहुंचे. घर का दरवाजा खटखटाया तो उनकी पत्नी सुरेखा ने दरवाजा खोला, लेकिन घर पर नगरपालिका का सब इंजीनियर गगन भी साथ था.