मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महार रेजिमेंट में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड - डिप्टी कमांडेट कर्नल प्रदीप चौबे

सागर के महार रेजिमेंट में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. परेड में 142 कोर्स के 94 नव सैनिकों ने तिरंगे के सामने शपथ ली.

Passing out parade held in Mahar Regiment of Sagar
पासिंग आउट परेड

By

Published : Feb 2, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 12:21 PM IST

सागर। महार रेजीमेंट केंद्र में रेजिमेंट के कोर्स 142 के नव सैनिकों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में 94 नौसैनिकों ने तिरंगे के सामने राष्ट्र सेवा की शपथ ली.

पासिंह आउट परेड

परेड का आयोजन रेजीमेंट के अनुसूया प्रसाद परेड ग्राउंड में किया गया. 34 सप्ताह के कठिन सैन्य प्रशिक्षण के उपरांत नव सैनिकों की यह परेड आयोजित की गई थी. नव सैनिकों की भव्य परेड के बाद महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य 'यश- सिद्धि' गुंजायमान हो उठा. युवा सैनिकों की आज की पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे, डिप्टी कमांडेंट महार रेजिमेंट थे, जिन्होंने परेड की सलामी ली. केंद्र द्वारा प्रशिक्षण अवधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को विशिष्टता के आधार पर मेडल प्रदान किए गए. अधिकारियों के अलावा परेड देखने, सेना के जवान व नागरिक भी मौजूद रहे.

जवान

कर्नल प्रदीप चौबे, डिप्टी कमांडेंट, महार रेजीमेंट सेंटर साग

परेड के बाद परेड के संबोधन में मुख्य अतिथि ने रेजिमेंट की गौरवशाली इतिहास और उन वीर सैनिकों की शहादत का उल्लेख किया. जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. नव सैनिकों को वर्तमान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के प्रति आगाह करते हुए निस्वार्थ भाव से सतर्कता पूर्वक अपने कर्तव्य पालन करने हेतु प्रेरित किया गया. उन्होंने केंद्र में रीक्यूट को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के प्रति संतोष व्यक्त किया. इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता भी सुनाई.

Last Updated : Feb 2, 2021, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details