मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर यात्री, बुकिंग ऑफिस में नहीं कोई कर्मचारी

बुकिंग ऑफिस में स्टाफ नहीं होने के चलते यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करनी पड़ रही है. यहां ना तो टिकट दिए जाते हैं और ना ही कोई सुविधा दी जाती है.

बुकिंग ऑफिस में नहीं है कोई स्टाफ

By

Published : Sep 24, 2019, 12:13 PM IST

सागर। एक तरफ जहां रेल विभाग यात्रियों से अपेक्षा करता है कि वह टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर करें, तो वहीं बीना रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के पास एक बुकिंग ऑफिस में स्टाफ नहीं होने के चलते यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
लोगों को सुविधा देने के लिए 10 वार्डों में रेलवे विभाग और बीना रिफायनरी प्रबंधन ने मिलकर एक बुकिंग ऑफिस और वेटिंग रूम तैयार कराया था, जिसका उद्घाटन हुए लगभग 4 माह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन ना तो यहां टिकट दिए जाते हैं और ना ही किसी प्रकार की कोई सुविधा दी जाती है. इस बुकिंग ऑफिस में कोई भी स्टाफ तैनात नहीं किया गया है, जिसकी वजह से लोग मजबूरन बिना टिकट के यात्रा करते हैं.

बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर यात्री
कई बड़े अधिकारी बीना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आते रहते हैं, लेकिन कोई भी इस पर ध्यान नहीं देता है. इस बारे में यात्रियों का कहना है कि अगर बुकिंग ऑफिस खुल जाता है, तो यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी. हालांकि इस मामले पर रेलवे स्टेशन में पदस्थ अधिकारियों ने बात को टाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details