सागर। हत्या की सीरियल वारदात के बाद पुलिस पर उठ रहे सवाल और बढ़ रहे दवाब को देखते हुए सागर एसपी तरूण नायक ने अब तक की जांच की जानकारी दी. एक हफ्ते में तीन चौकीदारों के अंधे कत्ल को लेकर सागर पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि सीएसपी (सिटी) के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया है. थाना मोतीनगर, कैंट और सिविल लाइन की अलग-अलग टीम भी बनाई गई हैं. रात में वर्दी और सादी वर्दी में पुलिस पार्टियां अंधे कत्ल का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. शहर के सभी थाना प्रभारियों को संभावित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है.
अलग-अलग टीमें जांच में जुटी :सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए अलग से टीम बनाई गई हैं. जो घटनास्थल के सामने, घटनास्थल तक पहुंचने के संभावित रास्तों के प्राइवेट और स्मार्ट सिटी और पुलिस के कैमरों के माध्यम से आरोपी की तलाश कर रही हैं. साइबर सेल की टीम तकनीकी रूप से लगातार आरोपियों का पता करने का प्रयास कर रही है. घटना के संबंध में जो भी सूचना जनता और पुलिस के सूचना तंत्र से प्राप्त हो रही हैं, उनका पता लगाया जा रहा है. संदिग्ध स्थानों, जंगल आदि में भी सर्च की जा रही है, जो लगातार जारी है. शहर के सभी सुनसान इलाके, ढाबे और जहां भी खाना मिलने की संभावना है, लगातार चेकिंग की जा रही है.