सागर।मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज्य के गठन के बाद panchayat representatives को मजबूत करने के लिए संगठन बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की सभी जिला पंचायतों के अध्यक्षों (president) ने संगठन बनाया है. जिसका प्रदेश अध्यक्ष सागर जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत को बनाया गया है. हीरासिंह राजपूत मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री Govind Singh Rajput के भाई हैं.
सर्वसम्मति से चुने गए जिला पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्षः रविवार को भोपाल में संपन्न हुए चुनाव में हीरासिंह को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष (hirasingh unanimously became president) चुना गया. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद संगठन के सभी लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात करेंगे और पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए अधिकारों की मांग करेंगे. इसी कड़ी में जिला पंचायत अध्यक्षों ने फैसला किया है कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग करेंगे कि जिला पंचायत अध्यक्षों को MLA और MP की तरह विकास निधि दी जाए. इससे वह अपने जिला पंचायत क्षेत्र में छोटे-मोटे विकास कार्यों में सहयोग कर सकेंगे. सागर जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने बताया कि रविवार को भोपाल में प्रदेश की सभी जिला पंचायतों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें करीब 35 से 40 जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए थे. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सर्वसम्मति से मेरा चयन किया गया. इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार संपन्न बनाने के लिए हम सभी जिला पंचायत अध्यक्षों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.(hirasingh unanimously became the president)