सागर। कोविड की दूसरी लहर में मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते देश के अलग-अलग इलाकों से मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन बुलाई जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड के बोकारो से ऑक्सीजन का एक टैंकर राजधानी भोपाल के लिए चला था. लेकिन आज सुबह करीब 4 बजे गढ़ाकोटा थाना के चनौआ गांव के पास टैंकर के सामने जानवर आ जाने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन प्राण वायु में ऑक्सीजन राजधानी पहुंचने में लेट हो गई. इस घटना के कारण यातायात बाधित हो गया था, जिसे गढ़ाकोटा थाना के पुलिस बल ने पहुंचकर सुचारू करवाया है.
अचानक अनियंत्रित हो गया ऑक्सीजन टैंकर
गढ़ाकोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली थी कि चनौआ गांव के पास ऑक्सीजन का एक टैंकर पलट गया है और बीच रास्ते पर टैंकर होने के कारण यातायात बाधित हो गया है. गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो ऑक्सीजन से भरा टैंकर पलट गया था और बीच रास्ते पर पलटने के कारण यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया था. गढ़ाकोटा से पहुंचे पुलिस बल ने क्रेन की मदद से टैंकर को बीच रास्ते से हटाया, तब जाकर सागर जबलपुर मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से शुरु हो सका.