सागर। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मालिक को नौकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक मृतक अपने मालिक के घर की औरतों पर बुरी नजर रखता था, इस बात की जानकारी उसके मालिक को लग गई और उसने दूसरे नौकर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
25 मई को स्वास्थ्य केंद्र के पीछे मिला था शव
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 25 मई को केसली थाना अंतर्गत नन्हीं देवरी में बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरु कर दी थी. इस दौरान पुलिस ने मृतक की फोटो प्रसारित की. सोशल मीडिया पर मृतक की तस्वीर का प्रचार-प्रसार होने पर मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह और थाना प्रभारी एमके जगेत को टीम गठित करने के निर्देश दिए. टीम ने हत्या की कड़ियों को जोड़ा और आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई.
मालिक के घर की महिला पर बुरी नजर रखता था मृतक
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी गब्बर ने बताया कि, उसने अपने साथी नौकर कमल साहू के साथ मिलकर अरविंद की हत्या की है. गब्बर को यह शक था कि, उसके नौकर अरविंद का उसके परिवार की महिला पर बुरी नियत है और वह अक्सर उस महिला से संपर्क बनाने की कोशिश करता रहता था. जिसके बाद उसने अरविंद को नौकरी से भी निकाल दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी वो उस महिला से संपर्क करने का प्रयास कर रहा था. गब्बर ने अरविंद को भरोसे में लिया और सुनसान जगह ले जाकर पहले उस पर कट्टे से फायर किया और निशाना चूकने के बाद उसकी लाठी और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी गब्बर एवं कमल की निशानदेही पर देसी कट्टा लाठी, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है.