सागर। पिछले दिनों सीधी में हुए बस हादसे के बाद शासन, प्रशासन और बस चालकों ने कोई सबक नहीं लिया है. सीधी बस हादसे की एक बड़ी वजह बसों में ओवरलोडिंग बताई जा रही है, लेकिन प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गृह जिले सागर में यह हालात हैं कि अभी भी सड़कों पर ओवरलोडिंग बसे फर्राटे से दौड़ रही हैं. हालांकि सीधी हादसे के बाद परिवहन विभाग सागर जिले में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चला रहा है. लेकिन बसों के हालात देखकर लग नहीं रहा है कि सीधी हादसे से कोई सबक लिया गया है.
हादसे के बाद सड़कों पर उतरा परिवहन अमला
सीधी में हुए बस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में परिवहन अमला सड़कों पर नजर आ रहा है. प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गृह जिले सागर में भी परिवहन विभाग ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया है. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर आज परिवहन विभाग के उड़न दस्ते ने बसों की विशेष चेकिंग की. इस चेकिंग के दौरान देखने में आया कि हादसे को लेकर पहले से सतर्क वाहन चालक बसों के आवश्यक दस्तावेज तो पूरे किए हुए हैं, लेकिन सीधी बस हादसे का बड़ा कारण मानी जा रही बसों की ओवरलोडिंग की समस्या को लेकर बेफिक्र हैं.
रीवा में 50 बसों पर हुई कार्रवाई, 49 हजार रुपये का चालान काटा