मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागरःकारगिल विजय दिवस के अवसर लोगों ने किया शहीदों को याद - विजय दिवस सागर न्यूज

कारगिल विजय के 20वें स्मृति दिवस पर सागर की छावनी परिषद ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया. जबकि शहर के आम लोगों ने भी विजय दिवस को उत्सव की तरह मनाया.

कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jul 27, 2019, 2:22 AM IST

सागर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सागर की छावनी परिषद में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भारतीय सेना के अधिकारियों ने करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया. शहर के लोगों ने भी विजय दिवस मनाते हुए शहीदों को याद करते हुए सम्मान दिया.

कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सागर की छावनी परिषद ने कारगिल युद्ध में शहीद वीरों की याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया था. आयोजन में छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक विधाओं का प्रदर्शन किया. इन सभी विधाओं में खास आकर्षण 6 मराठा और 7 मद्रास रेजीमेंट की बैंड प्रस्तुतियां रहीं थी.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एलके पेगू, रक्षा संपदा संगठन दक्षिण कमान प्रधान निदेशक, विशिष्ट अतिथि एसके माथुर रक्षा संपदा डी.ई.ओ. ने कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्य अतिथि ने कारगिल विजय दिवस को देश का गौरवशाली दिन बताते हुए कहा कि देशवासी इस दिन को हमेशा याद रखेंगे और गर्व करेंगे. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि देश सेवा करते हुए अपने-अपने स्तर पर आगे बढ़ने के साथ सफलता प्राप्त करें. विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन कैंट एरिया के डीएनसीबी स्कूल के कंपाउंड में किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details