सागर। जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के कमला नेहरू वार्ड इलाके से हत्या का एक मामला सामने आया है. ये घटना उस समय की है जब होली के दिन युवक दोस्तों के साथ होली खेलने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन रात भर घर नहीं लौटा. अगले दिन पुलिस को एक लाश की सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव की पहचान की, तो लाश लापता युवक की निकली, फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
होली खेलने गए युवक की मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस - हत्या का मामला
जिले गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक घर से होली खेलने की बोलकर निकला, लेकिन फिर घर नहीं लौटा.अगले दिन पुलिस को युवक का शव बरामद हुआ है.
गर्लफ्रेंड के लिए बना क्रिमिनल: दोस्त की पत्थरों से कुचलकर की हत्या
घटना स्थल पर शराब पीने और झगड़े के सबूत
पुलिस और एफएसएल की टीम ने जब जांच पड़ताल की, तो मृतक युवक की जेब से चार कारतूस निकले. उसकी गर्दन, गले और शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से गहरे घाव किए गए थे. घटनास्थल पर शराब की बोतल और खाने पीने का सामान मिला. इसके अलावा युवक का मोबाइल नदी किनारे पड़ा हुआ मिला है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है.