मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली खेलने गए युवक की मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस - हत्या का मामला

जिले गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक घर से होली खेलने की बोलकर निकला, लेकिन फिर घर नहीं लौटा.अगले दिन पुलिस को युवक का शव बरामद हुआ है.

गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र का मामला
गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र का मामला

By

Published : Mar 31, 2021, 12:46 PM IST

सागर। जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के कमला नेहरू वार्ड इलाके से हत्या का एक मामला सामने आया है. ये घटना उस समय की है जब होली के दिन युवक दोस्तों के साथ होली खेलने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन रात भर घर नहीं लौटा. अगले दिन पुलिस को एक लाश की सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव की पहचान की, तो लाश लापता युवक की निकली, फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र का मामला
होली खेलने की कहकर घर से निकला था युवकगढ़ाकोटा पुलिस के अनुसार, नीलेश (18) अपने घर से दोस्तों के साथ होली खेलने की बोलकर निकला था. युवक जब देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. परिजन लगातार उसके मोबाइल पर फोन लगाते रहे, लेकिन फोन नहीं उठा. ईंट भट्टे पर मिली लाश की सूचनाबुधवार सुबह एक युवक ने ईंट भट्टे पर एक पॉलिथीन से ढकी लाश देखी, तो उसके होश उड़ गए. युवक ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की, तो मृतक युवक की पहचान नीलेश आठ्या नाम के युवक के रूप में हुई, जो होली के दिन से गायब बताया जा रहा था.

गर्लफ्रेंड के लिए बना क्रिमिनल: दोस्त की पत्थरों से कुचलकर की हत्या

घटना स्थल पर शराब पीने और झगड़े के सबूत
पुलिस और एफएसएल की टीम ने जब जांच पड़ताल की, तो मृतक युवक की जेब से चार कारतूस निकले. उसकी गर्दन, गले और शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से गहरे घाव किए गए थे. घटनास्थल पर शराब की बोतल और खाने पीने का सामान मिला. इसके अलावा युवक का मोबाइल नदी किनारे पड़ा हुआ मिला है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details