मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में सांप के काटने से मासूम की मौत, चार की हालत गंभीर - A girl dies due to snake bite

सागर के बीना में एक बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई. बीना के भगत सिंह वार्ड की रहने वाली डेढ़ साल की मासूम बच्ची को घर पर सांप ने काट लिया था.

many snake
कई सारे सांप

By

Published : Jun 24, 2020, 9:48 PM IST

सागर।बारिश आते ही कीड़े-मकोड़े सामने आने लगे हैं. इनमें वो भी शामिल हैं, जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं. बारिश के मौसम में सांप दिखना आम बात है. लेकिन ये इंसानों के लिए जानलेवा बन जाए तो उनके लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. सागर के बीना में एक बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई. बीना के भगत सिंह वार्ड की रहने वाली डेढ़ साल की मासूम बच्ची को घर पर ही सांप ने काट लिया था.

जब परिजनों ने देखा कि उनकी गुड़िया को सांप ने काट लिया है तो वह उसे फौरन बीना के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं नाऊखेड़ा गांव के रहने वाले गौरी शंकर सिंह को सांप ने काट लिया. उन्हें बीना के सिविल अस्पताल ले जाया गया. बाद में डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया.

ऐसे ही बीना रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे 24 वर्षीय युवक मनोज लोधी को पैर पर सांप ने काट लिया. उसके सहकर्मी सिविल अस्पताल ले गए. उसी दिन बेलई गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती भावना को रात में सांप काटने के बाद बीना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवती को गंभीर हालत में सागर के जिला अस्पताल रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details