सागर। जिले के बंडा में सगारी तालाब के पानी को लेकर दो गांव के लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं करीब 8 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
तालाब के पानी को लेकर आपस में भिड़े दो गांव, एक की मौत, 8 लोग घायल - सगारी तालाब
सागर जिले के सगारी तालाब के पानी को लेकर ग्राम बजरेड़ा और डांड़ के ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![तालाब के पानी को लेकर आपस में भिड़े दो गांव, एक की मौत, 8 लोग घायल one-died-in-dispute-of-two-villages-in-sagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9793200-thumbnail-3x2-k.jpg)
जानकारी के अनुसार बहरोल थाना अंतर्गत दो ग्राम बजरेड़ा और डांड़ के ग्रामीण सगारी तालाब के पानी का उपयोग करते हैं. जिसके कारण दोनों गांव में विवाद की स्थिति बनी रहती है. ग्राम डांड़ के लोग सगारी तालाब का पानी लेना चाहते थे जिसके लिए ग्राम डांड़ के लोग तालाब के पानी में बनाए गए गेट के वॉल्व खोलने के लिए गए थे. जिसके बाद दोनों गांव के बीच विवाद की स्थिति बन गई. जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे ग्राम बजरेड़ा के कुछ लोग ग्राम डांड़ पहुंचे और उन लोगों के साथ मारपीट की. जिसमें दोनों ही पक्षों के लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना में खिलान यादव की मौत हो गई और करीब 8 लोग घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही बहरोल थाना प्रभारी बबीता सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. वहीं एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और मामले को ग्रामीणों से चर्चा की.