डेढ़ लाख की कीमत का यात्री प्रतीक्षालय हुआ गायब - यात्री प्रतीक्षालय
सागर की तहसील बीना ग्राम पंचायत की देहरी मेन रोड पर डेढ़ लाख की कीमत का एक भारी-भरकम यात्री प्रतीक्षालय उठाकर कुछ अज्ञात लोग ले गए हैं.
यात्री प्रतीक्षालय हुआ गायब
सागर। बीना जिले में चोर इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि घरों में छोड़िए सरकारी संपत्ति की भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे. देहरी ग्राम पंचायत से मुख्य रोड पर करीब डेढ़ लाख की कीमत का यात्री प्रतीक्षालय चोर चोरी कर ले गए हैं.