सागर। जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भारी पड़ रही है. भोपाल के बंसल हास्पिटल में इलाजरत सागर के 42 वर्षीय वकील गिरीश स्वामी की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण की वजह से गिरीश के 90 फीसदी फेफड़े खराब हो गए थे. उनको चेन्नई ले जाया जा रहा था. लेकिन मौसम की खराबी के कारण एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका. गिरीश को सरकारी मदद भी नहीं मिल सकी. लोगो ने चंदा करके और परिजनों के सहयोग से रुपये जुटाए की भी कोशिश की थी. इलाज का खर्ज करीब 90 लाख रूपए बताया गया था. वकील गिरीश स्वामी की एक बेटी भी है.
नहीं मिली मदद
सागर के युवा वकील गिरीश स्वामी 4 नवंबर को कोरोना संक्रमित हुए थे. उनको 11 नवम्बर को इलाज के लिए बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. फेफड़े खराब हो जाने से उनके लिए चेन्नई ले जाना था. लेकिन आर्थिक कारणों से देरी हो रही थी. सभी लोग पैसा इकठ्ठा कर रहे थे. मुख्यमंत्री और स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई, लेकिन मदद नहीं मिल सकी.
एक हफ्ते में ये दूसरा मामला