मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागरः डॉक्टर के बाद अब वकील की मौत, कोरोना संक्रमण की वजह से फेंफड़े हुए खराब, नहीं मिली मदद - Lawyer Girish Swami death

काेराेना संक्रमण की वजह से सागर में वकील गिरीश स्वामी की माैत हाे गई. उनके फेंफड़े 90 फीसदी तक संक्रमित हो गए थे. सागर में इस तरह का ये दूसरा मामला है.

Family of lawyer Girish Swamy
वकील गिरीश स्वामी का परिवार

By

Published : Dec 1, 2020, 2:57 AM IST

सागर। जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भारी पड़ रही है. भोपाल के बंसल हास्पिटल में इलाजरत सागर के 42 वर्षीय वकील गिरीश स्वामी की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण की वजह से गिरीश के 90 फीसदी फेफड़े खराब हो गए थे. उनको चेन्नई ले जाया जा रहा था. लेकिन मौसम की खराबी के कारण एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका. गिरीश को सरकारी मदद भी नहीं मिल सकी. लोगो ने चंदा करके और परिजनों के सहयोग से रुपये जुटाए की भी कोशिश की थी. इलाज का खर्ज करीब 90 लाख रूपए बताया गया था. वकील गिरीश स्वामी की एक बेटी भी है.

कोरोना की वजह से वकील की मौत

नहीं मिली मदद

सागर के युवा वकील गिरीश स्वामी 4 नवंबर को कोरोना संक्रमित हुए थे. उनको 11 नवम्बर को इलाज के लिए बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. फेफड़े खराब हो जाने से उनके लिए चेन्नई ले जाना था. लेकिन आर्थिक कारणों से देरी हो रही थी. सभी लोग पैसा इकठ्ठा कर रहे थे. मुख्यमंत्री और स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई, लेकिन मदद नहीं मिल सकी.

एक हफ्ते में ये दूसरा मामला

एक हफ्ते में इस तरह का यह दूसरा मामला है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉ शुभम उपाध्याय की भी कोरोना के चलते फेफड़े खराब होने से मौत हो गई थी. सरकार इलाज के लिए तैयार थी. लेकिन वे भी चेन्नई नहीं पहुंच पाए. डॉ शुभम की मौत को लेकर जूनियर डॉक्टर्स और मेडिकल ऑफिसरों ने इलाज में हुई लापरवाहियों की जांच की मांग भी की थी.

सीएम शिवराज ने जाहिर की थी चिंता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दो दिन पहले कोरोना समीक्षा के दौरान सागर में हो रही मौतों पर चिंता जाहिर की थी. साथ ही इसके कारणों का पता लगाने के निर्देश भी जारी किए थे. हेल्थ कमिश्नर निशांत बरबड़े ने सागर में समीक्षा भी की है. लेकिन जिले में कोरोना की वजह से मौतों का सिलसिला जारी है.

ये भी पढ़ेंःजिंदगी की जंग हारा कोरोना योद्धा डॉक्टर, इलाज के लिए 80 लाख रुपए देने को तैयार थी शिवराज सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details